scorecardresearch
 

Rahul Dravid Ind Vs Eng: इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ जुड़े राहुल द्रविड़, आते ही लगा दी 'क्लास'

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में जुड़ गए हैं. राहुल कुछ देरी से इंग्लैंड पहुंचे थे, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीरीज़ में व्यस्त थे.

Advertisement
X
Rahul Dravid With Team India (@BCCI)
Rahul Dravid With Team India (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लीस्टर में भारतीय टीम के साथ जुड़े राहुल द्रविड़
  • लीस्टर पहुंचते ही प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

टीम इंडिया का मिशन इंग्लैंड शुरू हो गया है और सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुटे हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड पहुंच गए हैं और उन्होंने टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है. बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की गई हैं. 

Advertisement

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘देखिए यहां कौन है, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को लीस्टर में ज्वाइन कर लिया है.’. 

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के लीस्टर में है, जहां पर भारतीय टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेलना है. टीम इंडिया को इस दौरे पर कई प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. आधिकारिक रूप से दौरे की शुरुआत 1 जुलाई को होनी है. 

टीम इंडिया को यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल हुई सीरीज़ का हिस्सा है. भारत इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है और अगर आखिरी मैच ड्रॉ होता है या फिर भारत जीतता है तो ये ऐतिहासिक सीरीज़ जीत होगी. 

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. कोच राहुल द्रविड़ कुछ खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड पहुंचे थे. राहुल द्रविड़ के साथ ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ी पहुंचे थे. 

Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव. 

 

Advertisement
Advertisement