Rahul Dravid coaching in IPL 2025: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैम्पियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ अब फ्री हो गए हैं. भारतीय टीम में बतौर हेड कोच उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. टीम को चैम्पियन बनाने के बाद एक इंटरव्यू में खुद द्रविड़ ने कहा था कि वो अब बेरोजगार हो गए हैं. किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं.
मगर लगता है कि अब उनकी यह तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 4 फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने और टीम का हेड कोच बनाने के लिए पूरा जोर लगा सकती हैं.
यह चारों IPL टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं. बता दें कि IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसमें सभी टीमें पूरी तरह से दोबारा बनेंगी.
ऐसे में ये चारों फ्रेंचाइजी जल्द से जल्द द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी, ताकि उनके मार्गदर्शन में मेगा ऑक्शन में एक फ्रेश और मजबूत टीम बनाई जा सके. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यही चारों टीमें क्यों दावेदार हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
बेंगलुरु टीम से सबसे बड़ी दावेदार
इन चारों टीमों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए सबसे आगे नजर आ रही है. इसका बड़ा कारण है कि टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली की द्रविड़ के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आती है. दूसरा एडवांटेज है कि बेंगलुरु द्रविड़ का घर भी है. ऐसे में उनके लिए यह आसान भी होगा.
तीसरा और मुख्य कारण है कि RCB टीम अब तक IPL इतिहास में कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में वो द्रविड़ को अपने साथ जोड़कर खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. RCB को कोहली के साथ अच्छी बॉन्डिंग का फायदा भी मिलेगा और टीम का माहौल भी ठीक रहने की उम्मीद रखेंगे.
दिल्ली को भी पहले खिताब की तलाश
यही हालत कुछ दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी है. इस फ्रेंचाइजी ने भी अब तक कोई खिताब नहीं जीता है. ऐसे में वो द्रविड़ को अपने साथ जोड़कर मजबूत टीम बनाने और खिताब की उम्मीद करेंगे.
द्रविड़ पहले भी दिल्ली की कोचिंग संभाल चुके हैं. दिल्ली की कोचिंग फिलहाल रिकी पोंटिंग संभाल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो टीम की लगातार असफलता के बाद इस बार यह पद छोड़ सकते हैं.
KKR भी द्रविड़ के लिए पूरा जोर लगाएगी!
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मेंटोर पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर हैं. उनके नेतृत्व में ही टीम ने पिछला IPL 2024 खिताब जीता है. मगर अब दावा किया जा रहा है कि गंभीर जल्द ही भारतीय टीम की कोचिंग संभाल सकते हैं. ऐसे में KKR फ्रेंचाइजी द्रविड़ को जिम्मेदारी सौंप सकती है. इस तरह द्रविड़ और गंभीर एकदूसरे से अपना पद एक्सचेंज कर सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
द्रविड़ पहले भी राजस्थान टीम की कोचिंग संभाल चुके हैं. ऐसे में वो दोबारा इस टीम की कमान संभाल सकते हैं. बता दें कि राजस्थान फ्रेंचाइजी को जाना जाता है कि वो अपने स्टाफ, कोच और प्लेयर्स को काफी बैक करती है.
ऐसे में माना जा रहा है कि वो द्रविड़ को हाथ से नहीं जाने देगी और साइन कर दोबारा कोचिंग की कमान सौंप सकती है. हालांकि राजस्थान फ्रेंचाइजी का दावा कमजोर ही दिख रहा है.