scorecardresearch
 

Rahul Dravid: दिलदार द्रविड़...कानपुर की पिच से खुश होकर ग्राउंड्समैन को दिए 35 हजार रुपये

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर टेस्ट के लिए तैयार की गई पिच से खुश होकर ग्राउंड्समैन को ईनाम दिया है. कानपुर टेस्ट पांचों दिन तक चला और आखिरी ओवर तक जीत के लिए संघर्ष हुआ.

Advertisement
X
Rahul Dravid (PTI)
Rahul Dravid (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ हुआ कानपुर टेस्ट
  • राहुल द्रविड़ ने ग्राउंड्समैन की तारीफ की

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट मैच में भले ही नतीजा भारतीय टीम के पक्ष में नहीं गया हो, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ यहां बनी पिच से काफी खुश नज़र आए. पांचवें दिन जब मैच ड्रॉ हुआ तब उसके बाद पिच से खुश होकर राहुल द्रविड़ ने ग्राउंड्समैन को 35 हज़ार रुपये की मदद की. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की घोषणा की है कि राहुल द्रविड़ ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंड्समैन को 35 हज़ार रुपये की राशि दी है. राहुल द्रविड़ ने ऐसा पिच की शानदार स्थिति के लिए दिया. 

बता दें कि भारत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई पिच पांचों दिन का टेस्ट मैच झेल जाए, कानपुर में कुछ ऐसा ही हुआ कि आखिरी ओवर तक मैच खेला गया और नतीजा किसी भी पक्ष में जा सकता था. अंत में मैच ड्रॉ हो गया. 

भारत में अक्सर तीसरे दिन के बाद पिच टूटने लगती है, जिसकी वजह से स्पिनर्स को मदद मिलती है और टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो जाता है. 

कानपुर पिच किस लिहाज़ से अच्छी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की ओर से स्पिनर्स ने इसपर अपना जलवा बिखेरा, तो वहीं न्यूजीलैंड की ओर से तेज़ गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और विकेट भी झटके. 

बल्लेबाजों ने शतक भी बनाए, यानी बल्लेबाज, स्पिनर और फास्ट बॉलर हर किसी के लिए पिच में कुछ ना कुछ ज़रूर था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement