टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को आने वाले समय में हम क्रिकेट के गुर सिखाते हुए देख सकते हैं. बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल नहीं हुए द्रविड़ को अंडर-19 टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जा सकता है.
सोमवार को सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की सलाहकार समिति का सदस्य चुना गया. आने वाले समय में बीसीसीआई द्रविड़ को अंडर-19 टीम का कोच घोषित कर सकती है. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के दिमाग में राहुल द्रविड़ के लिए नया रोल है और उन्हें अंडर-19 टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
खबरों के मुताबिक राहुल खुद सलाहकार समिति में शामिल नहीं होना चाहते थे और बीसीसीआई में प्रैक्टिल रोल चाहते थे. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को कोचिंग नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई में क्या रोल होगा यह समय आने पर बताया जाएगा.