scorecardresearch
 

Rahul Dravid: ‘सादगी तो हमारी..’, बुक इवेंट में सबसे पीछे बैठे राहुल द्रविड़, वायरल हुई तस्वीर

राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. वह बुक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और सबसे पीछे की कुर्सी पर आराम से बैठे हैं. इस तस्वीर पर फैन्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
X
Rahul Dravid (Pic: Twitter)
Rahul Dravid (Pic: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल द्रविड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
  • बुक इवेंट में काफी सादगी के साथ लिया हिस्सा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अक्सर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. भारतीय क्रिकेट के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की सादगी का एक और नज़ारा देखने को मिला है. बेंगलुरु में हुए एक बुक इवेंट की तस्वीर सामने आई है, जहां पर राहुल द्रविड़ पीछे की कुर्सी पर बेहद ही शांत बैठे हुए हैं.

Advertisement

कोई सेलेब्रिटी होने का रौब नहीं, सिर्फ एक आम आदमी की तरह. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की इसी सादगी पर फैन्स दिल लुटा बैठे हैं. 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जो बेंगलुरु के एक बुक स्टोर की है. यहां पूर्व भारतीय क्रिकेटर जी. विश्वनाथ अपनी किताब पर बात करने आए हुए थे. इसी दौरान राहुल द्रविड़ भी यहां मौजूद रहे. राहुल द्रविड़ इवेंट में सबसे पीछे मास्क लगाए चुपचाप बैठे थे. 


ट्विटर यूज़र Kashy ने बताया कि राहुल द्रविड़ इवेंट में आए, उन्होंने रामचंद्र गुहा से बात की. मैं और मेरे साथ समीर था, जिसने पहचाना की वह राहुल द्रविड़ ही हैं. उसके बाद वह पिछली सीट पर लगी कुर्सी पर जा बैठे, उनके बगल में एक लड़की बैठी थी. जो पहचान भी नहीं सकी कि वो किसके साथ बैठी है. 

Advertisement

इवेंट में जब जी. विश्वनाथ की एंट्री हुई, तब उन्होंने राहुल द्रविड़ को देखा. राहुल उनसे बात करने के लिए आगे आए, सभी लोगों को हैलो किया. इसके बाद फिर पीछे बैठने चले गए क्योंकि उनका मानना था कि यह इवेंट विश्वनाथ का है, ऐसे में उनपर ही सभी की नज़रें होनी चाहिए.

राहुल द्रविड़ की इस तस्वीर को ट्वीट करने वाले यूज़र Kashy  ने बाद में खुद राहुल द्रविड़ के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई और पोस्ट की. राहुल द्रविड़ के इस गेस्चर पर क्रिकेट फैन्स अपना दिल लुटा बैठे और राहुल की जमकर तारीफ की. 

ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल द्रविड़ की सादगी चर्चा का विषय बनी हो. भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार राहुल द्रविड़ अक्सर ऐसा ही करते हैं, उन्होंने एनसीए में बिना किसी ताम-झाम के काम किया. अंडर-19 टीम के साथ भी पर्दे के पीछे काम करते रहे और अब टीम इंडिया के लिए भी पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement