टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब बचाए रखना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार है.
आसान नहीं होगा टीम इंडिया का सफर
द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट धीमे और स्पिन के अनुकूल रहे. द्रविड़ ने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण होगा, यह आसान नहीं होगा. आपको बिलकुल अलग हालात में खेलना होगा.' यह देखना थोड़ा हैरानी भरा था कि हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज के दौरान ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई विकेट धीमे थे और द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि पिचें इसी तरह का बर्ताव करेंगी और भारत के सबसे मजबूत हथियार स्पिन को मदद करेंगी.
विकेट धीमे रहे तो बेहतर
द्रविड़ ने कहा, 'भारत के पास यह फायदा हो सकता है अगर विकेट टेस्ट मैचों की तरह धीमे और कम उछाल वाले रहें. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाएगी और भारत दो और यहां तक कि तीन स्पिनर भी खिला सकता है.' उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि एडिलेड का धीमा विकेट ब्रिसबेन के तेज विकेट से काफी अलग होगा.
न्यूजीलैंड से बचकर रहना होगा...
द्रविड़ ने भरोसा जताया कि भारत के पास क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए सही संयोजन है और इसके बाद सिर्फ तीन अच्छे दिन के प्रदर्शन की जरूरत है. उन्होंने चेताया कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना 60 से 70 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, 'यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन दबाव से बेहतर तरीके से निपटता है और कौन करो या मरो के मुकाबले में बेहतर करता है. भारत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगा और मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए उसके पास खिलाड़ी मौजूद हैं.'
विराट को बड़ी पारी खेलने का मौका मिले
द्रविड़ ने कहा कि वह चाहेंगे कि विराट कोहली 10 से 12 ओवर के बाद ही मैदान पर उतरें जिससे कि उन्हें बड़ी पारी खेलने के लिए जमने का समय मिले. सलामी जोड़ी के बारे में द्रविड़ ने कहा कि रोहित शर्मा का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उनकी वापसी से काफी मदद मिलेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि हाल में खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन को प्रदर्शन करने के लिए जरूरी समय दिया जाना चाहिए. द्रविड़ ने कहा कि हाल में गेंदबाजी लचर रही है लेकिन ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा की वापसी सकारात्मक होगी.