scorecardresearch
 

Rahul Dravid, Ind Vs Sa: ‘टीम में जगह पक्की होगी लेकिन...’, करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ की दो टूक

वनडे सीरीज़ में सूपड़ा साफ होने के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की टीम में जगह मिलने की सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन एक बार जब आपको वो मिल जाए तो आपसे बड़ी परफॉर्मेंस की उम्मीद रहती है. 

Advertisement
X
Coach Rahul Dravid (PTI)
Coach Rahul Dravid (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेस्ट के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी
  • हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

Rahul Dravid, Ind Vs Sa:  साउथ अफ्रीका में मिली करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को एक बार फिर बड़ी परफॉर्मेंस करने की याद दिला दी है. वनडे सीरीज़ में सूपड़ा साफ होने के बाद राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने की सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन एक बार जब आपको वो मिल जाए तो आपसे बड़ी परफॉर्मेंस की उम्मीद रहती है. 

कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम हमेशा खिलाड़ियों को टीम में जगह सुरक्षित होने का भरोसा देना चाहते हैं, ताकि आपको लगातार मौका मिल सके. लेकिन जब आपको ये चीज़ें मिलती हैं, तब आप खिलाड़ियों से बड़ी परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हो और अगर आपको इस लेवल पर खेलना है तो इसे पूरा करना होगा. जब आप अपने देश के लिए खेलते हो तो बड़ी परफॉर्मेंस देकर नतीजे देने होते हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: धोनी की भूमिका में नजर आए विराट, मैदान पर इस तरह एक्शन में दिखे किंग कोहली 
 

पहले ही विदेशी दौरे पर द्रविड़ को मिली हार

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस बार बड़ी उम्मीदों के साथ साउथ अफ्रीका पहुंची थी. लेकिन उसे टेस्ट सीरीज़ में 1-2 और फिर वनडे सीरीज़ में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम का पूर्ण रूप से कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का ये पहला विदेशी दौरा था और उसी में टीम इंडिया का ऐसा हाल हो गया.

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर का भी ज़िक्र किया. राहुल द्रविड़ ने कहा कि आप अगर 4, 5 या 6 नंबर पर बैटिंग कर रहे होते हैं तो आपको टीम की जरूरत को देखना होता है. श्रेयस अय्यर तीनों मैच में सही वक्त पर पिच पर गए, उनके पास काफी वक्त था लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाए. 

Advertisement

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमें पता है कि कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हम उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. लेकिन कभी-कभी कोई दौरा अच्छा निकलता है और कोई दौरा बुरा निकलता है. राहुल द्रविड़ ने भी माना कि वनडे सीरीज़ में जगह बनाने के लिए काफी कॉम्पटीशन चल रहा है, ऐसे में हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं.

क्लिक करें: दीपक के धमाल से भी नहीं बची लाज, टीम इंडिया का सूपड़ा साफ, अफ्रीका ने जीती सीरीज

मिडिल ऑर्डर ने करवा दिया बेड़ा गरक

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. खासकर बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर ने टीम की लुटिया डुबो दी है. श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर को मौके मिले लेकिन कोई भी उन्हें सही तरीके से भुना नहीं पाया.

ऋषभ पंत जिन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, वह सीरीज़ में दो बार लापरवाही वाला शॉट खेलकर आउट हो गए. सीरीज़ के आखिरी मैच में तो ऋषभ पंत पहली बॉल पर ही गैर-जरूरी शॉट खेलकर आउट हुए और पूरी टीम को संकट में डालकर चले गए.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement