Rahul Dravid, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन तो बारिश की वजह से धुलता हुआ दिख रहा है. लेकिन पहले दिन टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं. हालांकि, सीनियर प्लेयर चेतेश्वर पुजारा के लिए दौरे की शुरुआत बढ़िया नहीं हुई और वह पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म पर फैंस को काफी गुस्सा आया, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल बिल्कुल अलग रहा. मैच के पहले दिन जब टी-ब्रेक हुआ, तब का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कोच राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा के कंधे पर हाथ रखा है, पुजारा इसपर मुस्कुरा देते हैं.
लंबे वक्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा जब गोल्डन डक पर आउट होकर लौटे, तब उन्हें राहुल द्रविड़ का सपोर्ट मिला. टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ के इस रिएक्शन पर फैंस पूरी तरह लट्टू हो गए और ‘द वॉल’ की जमकर तारीफ की.
#SAvIND pic.twitter.com/SpMO6RtccL
— Ashwin Natarajan (@ash_natarajan) December 26, 2021
Nice to see Dravid patting Pujara on the back at the tea interval. It almost seemed like he said 'we all get those ones in cricket'. In fact Dravid never got out first ball in Tests, did however get run-out for 0 without having a ball in 2004 #pujara #INDvsSA pic.twitter.com/GgY8wTJCG9
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) December 26, 2021
राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा के इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने लिखा कि द्रविड़ का ये रिएक्शन देखकर अच्छा लगा, जब वह टी ब्रेक में पुजारा के कंधे पर हाथ रख रहे हैं. ये ऐसा हुआ कि जैसे कोई कह रहा हो क्रिकेट में ऐसे दिन भी आते हैं. इनके अलावा कुछ फैंस ने लिखा कि द्रविड़ का ये रिएक्शन बताता है कि आने वाले साल में भारतीय क्रिकेट टीम में किस तरह का माहौल रहने वाला है, जहां हर किसी के साथ कोई खड़ा होगा.
चेतेश्वर पुजारा पिछले करीब दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, टेस्ट करियर में ये 11वीं बार था जब वह बिना खाता खोले हुए आउट हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा के एक बार फिर फेल होने पर उन्हें ट्रोल किया गया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने बार-बार उनपर भरोसा जताया है. चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से आखिरी शतक जनवरी, 2019 में निकला था.