scorecardresearch
 

Virat Kohli, IND vs SA: विराट कोहली मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहे? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली मीडिया के सामने आए थे. तब से अब तक गायब हैं. फैंस और मीडिया को यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि कोहली सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?...

Advertisement
X
Virat Kohli (File Photo)
Virat Kohli (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका जोहानेसबर्ग टेस्ट
  • दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में होगा
  • तीसरा मैच कोहली का 100वां टेस्ट होगा

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेलना है. भारतीय टीम 26 दिसंबर से खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना ली है. सीरीज के आगाज से पहले मीडिया के सामने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह कोच राहुल द्रविड़ आए थे. कोहली उनके साथ नहीं थे.

Advertisement

अब दूसरे टेस्ट से पहले उम्मीद की जा रही थी कि कोहली इस बार जरूर सामने आएंगे, लेकिन फिर वही हुआ. कोच द्रविड़ ही सामने आए. हालांकि, साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले जरूर कोहली मीडिया के सामने आए थे. तब उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. अब फैंस और मीडिया को यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि कोहली सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?

100वें टेस्ट से पहले मीडिया के सामने नहीं आएंगे कोहली

इस बात का जवाब कोच द्रविड़ ने मीडिया को दिया. उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात की और कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसको जाना है और किसे नहीं, यह हम तय नहीं करते हैं. उन्होंने (मैनेजमेंट) ने ही कोहली को रोक कर रखा हुआ है. मैनेजमेंट चाहता है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आएं. हम भी यही उम्मीद करते हैं कि आप भी उनके 100वें टेस्ट को सेलेब्रेट करेंगे और उससे जुड़े सवाल पूछना चाहेंगे.

Advertisement

सीरीज का तीसरा टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट होगा

दरअसल, विराट कोहली ने अब तक 98 टेस्ट खेले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट उनका 99वां टेस्ट होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि कोहली तीसरे टेस्ट से पहले या बाद में मीडिया के सामने आ सकते हैं.

साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 113 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के पास अब दूसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है. इससे पहले 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

 

Advertisement
Advertisement