राहुल द्रविड़, एक ऐसा नाम जिसने जेंटलमैन गेम क्रिकेट के असली जेंटलमैन
होने का रुतबा हासिल किया. सालों तक भारतीय मध्यक्रम की जान रहे राहुल
द्रविड़ के बारे में हमने कई कहानियां देखी और सुनी हैं. लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं उनकी बिल्कुल अनसुनी कहानी.
द्रविड़ ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बचपन से जवानी
तक की यात्रा है और खास बात यह है कि इस वीडियो में आवाज भी उनकी है. यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो चुका है.
टीम इंडिया के 'द वॉल'
टीम की जरूरत के हिसाब से ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक हर जगह सेटल हो जाने वाले इस महान क्रिकेटर ने सालों तक टीम इंडिया की दीवार के रूप में काम किया है. आज भी क्रिकेट प्रेमियों को शोएब अख्तर और ब्रेट ली से लेकर शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन तक को अपनी ठोस बैटिंग से हताश करने वाले द्रविड़ की कई शानदार पारियां याद हैं.
पिता के जरिए जाना क्रिकेट को
लेकिन क्या आपको पता है कि पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने खेलने की शुरुआत हाई जंप और एथलेटिक्स से की थी. या फिर क्या आपको पता है कि बचपन में द्रविड़ ने फुटबॉल और हॉकी में भी अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया है? आपको तो शायद ये भी ना पता हो कि द्रविड़ ने अपने पिता को रेडियो पर क्रिकेट कमेंट्री सुनते हुए देखकर पहली बार क्रिकेट के बारे में जाना था. जिसके बाद अपने पिता के प्यारे खेल से उन्हें भी प्यार हो गया था.
द्रविड़ ने शेयर किया वीडियो
ऐसी और भी बहुत सी बातें हैं जो हम और आप शायद नहीं जानते लेकिन राहुल द्रविड़ ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर कर हम सभी को उन तमाम अनमोल बातों को बताने के साथ ही कई बेशकीमती तस्वीरों से भी रूबरू होने का मौका दिया है. राहुल द्रविड़- माइ मदर्स स्क्रैपबुक शीर्षक से बना ये वीडियो द्रविड़ ने अपने चाहने वालों के लिए अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसके साथ द्रविड़ ने कैप्शन दिया है. 'Let us look back on Rahul Dravid's first steps (quite literally) in cricket..What made him take up the game?? #Nostalgia #TBT'(आओ देखें क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के शुरुआती कदमों को, किसने उन्हें खेल के लिए प्रेरित किया.)
देखें राहुल द्रविड़ का वीडियो:
Rahul Dravid - "My Mother's Scrapbook" from Rahul Dravid on Vimeo.