scorecardresearch
 

Samit Dravid India U19: मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारत की अंडर-19 टीम में हुआ सेलेक्शन

समित द्रविड़ पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. समित को ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
Samit Dravid (File Photo)
Samit Dravid (File Photo)

राहुल द्रविड़ का शुमार क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाजों में होता है. द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई यादगार परफॉर्मेंस दिए. अब राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अंडर-19 लेवल पर धमाल मचाने जा रहे हैं. 18 साल के समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 31 अगस्त (शनिवार) को अंडर-19 टीम की घोषणा की.

Advertisement

बता दें कि भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी. समित पहली बार अंडर-19 लेवल पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएगें. वहीं दोनों चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में होने हैं.

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

Advertisement

समित ने इस T20 टूर्नामेंट में लिया था भाग

समित द्रविड़ ने हाल ही में महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 टूर्नामेंट में भाग लिया था. समित इस टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे. समित को मैसूर वॉरियर्स ने 50 हजार रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था. समित दाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही. साथ ही वो दाएं हाथ से मध्यम गति गेंदबाजी भी करते हैं.

समित द्रविड़ कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती. उन्होंने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश का भी प्रतिनिधित्व किया था. समित के छोटे भाई अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं. अन्वय को इसी साल अंडर-14 जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक का कप्तान बनाया गया था. 

अंडर-19 टीम का शेड्यूल (ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ)
21-सितम्बर: पहला वनडे, पुदुचेरी, सुबह 9:30 बजे
23 सितम्बर: दूसरा वनडे, पडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
26-सितम्बर: तीसरा वनडे, पुडुचेरी, सुबह 9:30 बजे
30 सितम्बर से 3 अक्टूबर: पहला चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
07 अक्टूबर से 10 अक्टूबर: दूसरा चार दिवसीय मैच, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे

Live TV

Advertisement
Advertisement