India Vs South Africa: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरा रविवार से शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की तैयारियों को लेकर बात की है. साथ ही राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अहम बयान दिया है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि विराट कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस का नया कल्चर पैदा किया है.
'टीम में फिटनेस का कल्चर लाए विराट'
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया, मैं वहां था और उसके साथ बैटिंग भी की थी. दस साल में वह बतौर खिलाड़ी और व्यक्ति काफी ज्यादा परिपक्व हुए हैं. विराट ने टीम की शानदार अगुवाई की, उनके साथ टीम को सफलता की. विराट ही टीम में फिटनेस का कल्चर लाया, पहले ये बाहर से देखने को मिलता था लेकिन अब उनके साथ काम करने का मौका मिला है.
.@imVkohli's transformation 👏
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021
Excitement about SA challenge 👌
Initial few months as Head Coach ☺️
Rahul Dravid discusses it all as #TeamIndia gear up for the first #SAvIND Test in Centurion. 👍 👍
Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/2H0FlKQG7q pic.twitter.com/vrwqz5uQA8
राहुल द्रविड़ द्वारा कप्तान विराट कोहली की ये तारीफ तब की गई है, जब वह लगातार विवादों से घिरे हैं. वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से उलट बयान दिया था. तभी से वह कई क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं.
राहुल ने याद किए पुराने दिन...
कोच राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपने करियर की भी बात की और याद किया कि उन्होंने यहां पर टेस्ट शतक भी जड़ा था. साथ ही 2003 का वर्ल्डकप फाइनल भी शानदार याद रही. कोच की भूमिका को लेकर राहुल द्रविड़ बोले कि मैं पहले से ही कई खिलाड़ियों को जानता हूं, ऐसे में अभी सभी के साथ एक रेशो की तरह काम चल रहा है. कई सपोर्ट स्टाफ के मेंबर नए हैं, ऐसे में अभी हम कुछ भी थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर राहुल द्रविड़ बोले कि कई खिलाड़ी चोटिल होने के बाद भी अब हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है, कई तरह की मजबूतियां टीम में हैं. प्लेइंग-11 को लेकर आपको कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, लेकिन वो हर खिलाड़ी समझता है.