Team India Head Coach Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक गिने जाने वाले राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं. बतौर कोच राहुल द्रविड़ के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा पहला विदेशी टूर था, उम्मीद थी कि ये दौरा ऐतिहासिक होगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज़ दोनों ही गंवा कर वापस लौट रही है.
राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच पद संभालने के बाद उनकी शुरुआत जीत-हार से मिक्स वाली रही है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इतने थोड़े से वक्त में वह अलग-अलग कप्तानों के साथ काम कर चुके हैं.
बीसीसीआई ने 3 नवंबर 2021 को ऐलान किया था कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज़ राहुल द्रविड़ का पहला टास्क था. टी-20 सीरीज़ में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी, जिसमें भारत की जीत हुई थी.
लेकिन टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ पर जाकर रुकी थी, उसमें पहले मैच के कप्तान अजिंक्य रहाणे थे और दूसरे मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की थी. अब जब साउथ अफ्रीका का दौरा हुआ, तब टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली थे और वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल थे. केएल राहुल ने एक टेस्ट की भी कप्तानी की थी.
बतौर कोच राहुल द्रविड़ का सफर (अभी तक)
• टी-20 सीरीज़ बनाम न्यूजीलैंड – जीत (कप्तान - रोहित शर्मा)
• टेस्ट सीरीज़ बनाम न्यूजीलैंड - जीत (कप्तान - अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली)
• टेस्ट सीरीज़ बनाम साउथ अफ्रीका - हार (कप्तान- विराट कोहली, केएल राहुल)
• वनडे सीरीज बनाम साउथ अफ्रीका - हार (कप्तान- केएल राहुल)
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच का पद संभालने से पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग की थी. जब भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रही थी, उस वक्त शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची थी. तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. भारत ने वहां पर वनडे सीरीज़ जीती थी, लेकिन टी-20 सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था.