scorecardresearch
 

Rahul Dravid, Ind Vs Sa: सेंचुरियन टेस्ट में कोच राहुल द्रविड़ को मिला सम्मान, ऐसे की चौथे दिन की शुरुआत

टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए और भी स्पेशल रही. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को यहां एक अहम सम्मान दिया गया और उनसे दिन की शुरुआत बेल बजवाकर की गई.

Advertisement
X
Rahul Dravid (@BCCI)
Rahul Dravid (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोच राहुल द्रविड़ का अफ्रीका में मिला सम्मान
  • चौथे दिन की शुरुआत बेल बजाकर की

Rahul Dravid, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत है. टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए और भी स्पेशल रही. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को यहां एक अहम सम्मान दिया गया और उनसे दिन की शुरुआत बेल बजवाकर की गई.

बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई कि सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन राहुल द्रविड़ ने परंपरा के मुताबिक बेल बजाई और उसके बाद खेल की शुरुआत हुई. 

Advertisement


बता दें कि दुनिया के कई स्टेडियम में इस परंपरा को निभाया जाता है, जहां दिन का खेल शुरू होने से पहले कोई स्पेशल पर्सन बेल बजाता है और फिर आगे का खेल शुरू होता है. इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान हो या फिर भारत में कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान हो ये परंपरा अक्सर देखी जाती है. 

राहुल द्रविड़ के लिए साउथ अफ्रीका का ये दौरा काफी खास है. क्योंकि बतौर टीम इंडिया के हेड कोच ये उनका पहला विदेशी दौरा है. खिलाड़ी के तौर पर अगर राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बात करें तो साउथ अफ्रीका में उन्होंने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 624 रन बनाए हैं और इस दौरान राहुल द्रविड़ का औसत 30 से भी कम रहा है. 

सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जिसके बाद पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए और साउथ अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 197 पर खत्म हो गई. टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement