scorecardresearch
 

राहुल द्रविड़ बने इंडिया अंडर-19 और इंडिया A के नए कोच

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 और इंडिया A टीम के कोच नियुक्त किए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि द्रविड़ यह जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
द्रविड़ को मिली नई जिम्मेदारी
द्रविड़ को मिली नई जिम्मेदारी

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर-19 और इंडिया A टीम के कोच नियुक्त किए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि द्रविड़ यह जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

अनुराग ने कहा कि बीसीसीआई की नवगठित एडवाइजरी कमेटी के सामने जब द्रविड़ के इस रोल का प्रस्ताव रखा गया तो वह एक मिनट से भी कम समय में तैयार हो गए. एडवाइजरी कमेटी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.

शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ बैठक में सचिन, सौरव और लक्ष्मण उपस्थित रहे. इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. एडवाइजरी कमेटी चाहती है कि इंडिया-A के विदेश दौरों में इजाफा किया जाना चाहिए, ताकि सीनियर टीम में रिप्लेसमेंट के लिए हमारे पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल हो.

अनुराग ने कहा कि सचिन, गांगुली और लक्ष्मण इस बात को लेकर काफी सोच-विचार कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट को कैसे आगे ले जाया जाए. उन्होंने कहा कि ये तीनों जल्द ही टीम इंडिया के अगले कोच के बारे में फैसला लेंगे. साथ अनुराग ने कहा कि ये तीनों दिग्गज बिना कोई पैसा लिए बीसीसीआई की मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement