भारत-ए और अंडर-19 क्रिकेट टीमों के कोच राहुल द्रविड़ युवा बल्लेबाजों की बल्लेबाजी में संतुलन की कमी से परेशान हैं. द्रविड़ ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक बात है कि युवा बल्लेबाज इन दिनों बड़े शॉट्स लगाने के प्रयास में लगे रहते हैं और इस कारण वे लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की महत्ता को भूलते जा रहे हैं.
सुधारनी होगा ये खराब आदत
द्रविड़ ने कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों को संतुलन को लेकर सोचना होगा. लोग या तो डिफेंस या फिर बड़े शॉट्स खेलने में लगे रहते हैं. आज के बल्लेबाज लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की महत्ता को भूलते जा रहे हैं. आज की तारीख में लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहना और बड़ी साझेदारियों को अंजाम देना सबसे अहम है. खासतौर पर स्पिन लेती विकेटों पर यह कला बहुत काम आती है. हमारे खिलाड़ियों में इस कला की कमी दिख रही है इसे निखारने की जरूरत है.'