scorecardresearch
 

द्रविड़ की कोहली को सलाह, नंबर चार पर बल्लेबाजी करे जाधव

द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है. इस दौर पर टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है.

Advertisement
X
केदार जाधव
केदार जाधव

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी विंडीज दौरे के लिए अपनी प्लेइंग में प्रयोग करने चाहिए. भारत का विंडीज दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

नंबर चार पर बल्लेबाजी करें केदार जाधव
भारत की अंडर 19 और इंडिया ए टीम के कोच द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है. इस दौर पर टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है.

द्रविड़ ने कहा, ‘अगर केदार टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह नंबर-6 पर अपने आप को छुपा रहे हैं. उन्हें चौथे नंबर की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और देखना चाहिए की वह क्या कर सकते हैं.’

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, ‘अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छी बात हैं नहीं तो फिर किसी और स्थान पर खेलना चाहिए. जब आपके पास हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी है जिसे भारत को बचाने की जरूरत है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी करना अच्छा नहीं है.’

पंड्या भी टॉप आर्डर में करें बल्लेबाजी
द्रविड़ ने आगे कहा, ‘पंड्या गेंदबाजी भी कर रहे हैं. उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरुरत है. ताकि वह अपने आप को और बेहतर कर सकें और ऐसे ऑलराउंडर बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो.’

सेलेक्टर्स ने विंडीज दौरे के लिए अपनी फुल स्ट्रैंथ टीम भेजने को ही प्राथमिकता दी है. भारत विंडीज दौर पर पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा. द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे. इस टीम में दो युवा खिलाड़ी, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन कुलदीप यादव को चुना गया है.

Advertisement
Advertisement