टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है. मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच के बाद भारत अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा. टीम इंडिया जब एडिलेड का सफर कर रही थी, तब कोच और कप्तान ने अपनी टीम के तेज़ गेंदबाज़ों के लिए फ्लाइट की बिजनेस सीट का त्याग कर दिया. ताकि बॉलर्स को रेस्ट मिल सके और वह मैच के लिए तैयार रहें.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, टीम इंडिया जब मेलबर्न से एडिलेड का सफर कर रही थी. उस दौरान फ्लाइट में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए जो बिजनेस सीट फिक्स की गई थी, उन तीनों ने अपनी सीट टीम के तेज गेंदबाजों को दे दी.
मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या जैसे बॉलर लगातार भारत के लिए मैच खेल रहे हैं और सेमीफाइनल से पहले आराम के कुछ ही दिन हैं. ऐसे में फ्लाइट के दौरान उन्हें अच्छा सफर मिले, इसलिए सीनियर प्लेयर्स और कोच ने अपनी बिजनेस सीट बॉलर्स को दे दी.
क्लिक करें: T-20 वर्ल्ड कप के बीच स्टार प्लेयर ने लिया संन्यास, शेयर की जूते टांगने की फोटो
इस मामले में क्या है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, आईसीसी के इवेंट्स में हर टीम को चार बिजनेस सीट मिलती हैं. अक्सर सभी टीमें यहां कोच, कप्तान, उप-कप्तान या सीनियर प्लेयर को मौका देती है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए जो सीटें तय हुईं, वहां पर मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाजों को बैठने दिया.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में पांच मैच खेले हैं, हर मैच अलग मैदान पर हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में ट्रैवल करना पड़ा. भारत के मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडिलेड में खेले गए.
टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कई मौकों पर बॉलर्स ने अपने दम पर भारत की वापसी करवाई है. भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने 10, हार्दिक पंड्या ने 8, मोहम्मद शमी ने 6, रविचंद्रन अश्विन ने 6, भुवनेश्वर कुमार ने 4 और अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए हैं.
सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल-
• न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें
• ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
• ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान