Rahul Dravid, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए झटका देने वाली खबर सामने आ रही है.
टीम के कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं. मगर इन सबके बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. साथ ही वो द्रविड़ के जुनून की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखा
दरअसल, द्रविड़ बैसाखी के सहारे खिलाड़ियों को मैदान में ट्रेनिंग देते हुए नजर आए. इसका वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है. इस दौरान द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए द्रविड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. द्रविड़ एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए.
बता दें कि राजस्थान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ही हाथों में है. यह टीम अब तक एक ही बार खिताब जीती है. राजस्थान ने आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन अपने नाम किया था. इस बार राजस्थान टीम का पहला मैच 23 मार्च को होगा. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है.
IPL 2025 में राजस्थान का स्क्वॉड:
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा.
राजस्थान आईपीएल 2025 फुल शेड्यूल
सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद - 23 मार्च
राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहाटी - 26 मार्च
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, गुवाहाटी - 30 मार्च
पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चंडीगढ़ - 5 अप्रैल
गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद - 9 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर - 13 अप्रैल
दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली - 16 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जाइंट्स, जयपुर - 19 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु - 24 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस, जयपुर - 28 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस, जयपुर - 1 मई
कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता - 4 मई
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई - 12 मई
राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, जयपुर - 16 मई