Rahul Tewatia Marriage: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले राहुल तेवतिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. राहुल तेवतिया ने रिद्धी पन्नू के साथ शादी की है, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
राहुल तेवतिया की शादी में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, नीतीश राणा पहुंचे. युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी शादी में पहुंचीं और नई जोड़ी के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
बता दें कि राहुल तेवतिया और रिद्धी की सगाई इसी साल के शुरुआत में हुई थी, जिसके बाद राहुल तेवतिया आईपीएल खेलने यूएई चले गए थे. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल तेवतिया की तस्वीर साझा की है.
घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलने वाले राहुल तेवतिया आईपीएल में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं. अगर इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो राहुल तेवतिया भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं.
इसी साल के शुरुआत में राहुल तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, हालांकि उनका डेब्यू नहीं हो पाया था.
आईपीएल के 2020 सीजन में राहुल तेवतिया ने पंजाब की टीम के खिलाफ 31 बॉल में 53 रनों की पारी खेली थी और मैच पलट दिया था. तब शुरुआती 19 बॉल में राहुल सिर्फ 8 रन बना पाए थे और बाद में सिर्फ 12 बॉल में 45 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में पांच छक्के मारे थे.