ऑस्ट्रेलिया में चल रही क्वाडरेंगुलर सीरीज में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच मैच बारिश की वजह से नो रिजल्ट रहा. दोनों टीमों को दो-दो अंकों से संतुष्ट होना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका ने चुनी थी गेंदबाजी
मैके में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन, 35 ओवर बाद ही बारिश की वजह से मैच बीच में रोकना पड़ा. भारत ए का स्कोर उस समय चार विकेट के नुकसान पर 140 रन था.
कप्तान मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, जबकि केदार जाधव 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. ओपनर मनदीप सिंह ने 29 रन बनाए. मनदीप और करुण नायर ने पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद भारत ने जल्द ही तीन विकेट खो दिए.
जब बारिश ने धोया मैच
20 ओवरों के बाद भारतीय टीम का स्कोर 69 रन था. मनीष पांडे और केदार जाधव के बीच 70 रन की पार्टनरशिप ने भारत को मुश्किल हालात से निकाला, लेकिन 35.2 ओवर बाद बारिश ने मैच को धो डाला.
11 अंको के साथ भारत नंबर एक पर
11 अंको के साथ भारत इस सीरीज में नंबर वन पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉरमेंस स्क्वाड की टीम 10 अंको के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका ए और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए टीम सात-सात अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.