चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में कोई भी चौंकाने वाला चेहरा शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आईपीएल में शानदार फॉर्म में खेल रहे गौतम गंभीर और सुरेश रैना को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुने जाने पर फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं. रैना और गंभीर दोनों ही आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल है. रैना ने 12 मैचों में 434 रन बनाए हैं. वहीं गंभीर 12 मैच में 425 रन बना चुकें हैं.
टीम में जगह न मिलना निराशाजनक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन नहीं होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वापसी की उम्मीद जताई है.
रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं अब क्या कह सकता हूं, ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक और पीड़ा वाली बात है, मुझे उम्मीद थी कि इस बार मेरे प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया जाएगा.'
बल्ले से दूंगा जवाब
रैना ने आगे कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और लगातार आईपीएल के मौजूदा सीजन में खुद को साबित कर रहा हूं. निश्चित रूप से इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती पर मैं अपने बल्ले से जवाब देना बेहतर समझता हूं, क्योंकि मुझे यकीन है कि एक दिन मेरी भारतीय टीम में वापसी होगी.
बता दें कि यूपी रणजी टीम के कप्तान सुरेश रैना का भले चयन नहीं हुआ हो पर यूपी से मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 15 सदस्यीय टीम में जगह बना ली है.