गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में दर्शक उस वक्त चौंक उठे जब गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का ऑटोग्राफ लेने के लिए मैदान पर उनका एक फैन मैदान में घुस आया. यह सब देख दर्शकों के साथ-साथ खुद रैना भी अचंभित हो गए.
गुजरात की जर्सी पहनकर मैदान में घुस आया रैना का फैन
दरअसल, बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में गुजरात लायंस ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने आठ विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया था.
जिस वक्त गुजरात इस लक्ष्य को बचाने की कोशिश कर रही थी उस वक्त रैना का एक फैन उनसे मिलने का मौका ढूंढ रहा था और उसने यह मौका खोज भी निकाला. इस फैन ने सुरक्षा में तैनात सभी जवानों से नजर बचाते हुए मैदान पर दौड़ लगा दी. उसने बाउंड्री पर खड़े सुरेश रैना के पास पहुंचकर पहले उसके पैर छूए और फिर ऑटोग्राफ मांगने लगा.
सुरेश रैना के इस फैन ने गुजरात लायंस की जर्सी पहन रखी थी. साथ ही उनकी इस जर्सी पर रैना भी लिखा था. जब वह मैदान पर आया तो लोगों को लगा कि वो टीम का ही कोई खिलाड़ी है.
Fan on the field - Autograph please! @ImRaina @TheGujaratLions #GLvDD pic.twitter.com/fknjZgkeoz
— IndianPremierLeague (@IPL) 10 May 2017
बात न मानने पर करना पड़ा मैदान से बाहर
यह सब देख रैना चौंक उठे. उन्हे समझ मे नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है और उन्हे क्या करना चाहिए. रैना ने अपने समर्थक को खुश करने के लिए उससे बात की और उसको मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. रैना के कहने पर भी इस फैन ने उनकी बात नहीं मानी. बाद में अम्पायर को आगे आना पड़ा, हालांकि तब तक सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उस फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया.