scorecardresearch
 

...तो ये है पाकिस्तान के खिलाफ रैना की धुआंधार बैटिंग का राज

भारत-पाकिस्तान मुकाबले प्रशंसकों के लिए कभी भी जंग से कम नहीं होते. खिलाड़ी इन मैचों में दबाव का जिक्र तो करते हैं, लेकिन युद्ध के अहसास से इंकार करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2015 विश्व कप के पहले मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' रहे विराट कोहली . लेकिन रनों को रफ्तार दी थी सुरेश रैना की आतिशी पारी ने. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रन बनाए थे.

Advertisement
X
सुरेश रैना ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेली आतिशी पारी
सुरेश रैना ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेली आतिशी पारी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले प्रशंसकों के लिए कभी भी जंग से कम नहीं होते. खिलाड़ी इन मैचों में दबाव का जिक्र तो करते हैं, लेकिन युद्ध के अहसास से इनकार करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2015 विश्व कप के पहले मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' रहे विराट कोहली. लेकिन रनों को रफ्तार दी थी सुरेश रैना की आतिशी पारी ने. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रन बनाए थे.

Advertisement

क्या आप जानना चाहते हैं उनके विस्फोटक खेल का राज? सुरेश रैना जब टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन से लौटे, तो उन्होंने अपने जोश को दोगुना करने का एक नया तरीका सोचा. रैना ने 1971 की जंग पर आधारित फिल्म 'बॉर्डर' देखी, फिर करगिल युद्ध पर बनी फिल्म एलओसी. उसके बाद तो जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वो किसी वीर सैनिक के जज्बे को दर्शा रही थी.

दरअसल पाकिस्तान एक ऐसा विरोधी है, जिसके खिलाफ रैना कुछ ज्यादा ही आक्रामक रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत 42.50 का है, जो उनके करियर औसत से कहीं बेहतर है. पिछले वर्ल्ड कप में तीन चौकों से बने उनके 36 नाबाद रनों की बदौलत भारत का स्कोर सम्मानजनक हुआ था. सचिन के साथ उनकी साझेदारी अहम रही थी. इस बार वो जानते थे कि उन पर जिम्मेदारी कुछ और बड़ी है.

Advertisement

पाकिस्तान से मुकाबले के लिए अपने जुनून को, अपने जोश को चरम पर पहुंचाने के लिए ही उन्होंने ये नया तरीका ईजाद किया था. ऐसी फिल्म जो सरहद पर हिंदुस्तानी जांबाज सिपाहियों की दास्तान है और उन्हीं सैनिकों सी वीरता रैना ने मैदान पर भी दिखाई.

Advertisement
Advertisement