scorecardresearch
 

छापा डालकर पुलिसवालों ने की चीयरलीडर्स के साथ बदसलूकी

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में चेन्नई सुपरकिंग्स की चीयरलीडर्स के साथ रायपुर में मंगलवार को बदसलूकी हुई. चौंकाने वाली बात ये है कि बदसलूकी करने वाले लोकल पुलिसवाले थे.

Advertisement
X
चीयरलीडर्स
चीयरलीडर्स

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में चेन्नई सुपरकिंग्स की चीयरलीडर्स के साथ रायपुर में मंगलवार को बदसलूकी हुई. चौंकाने वाली बात ये है कि बदसलूकी करने वाले लोकल पुलिसवाले थे. मंगलवार को चेन्नई और दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के लिए रायपुर पहुंची चीयरलीडर्स को लोकल पुलिसवालों ने अपमानित किया.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रायपुर के एक जाने माने होटल में मंगलवार शाम को कोतवाली पुलिस के करीब दर्जन भर ऑफिशियल्स पहुंचे, जिनमें एक महिला पुलिस भी शामिल थी. एसयूवी में पहुंचे इन पुलिसवालों ने होटल पर छापा मारा और करीब एक घंटे तक चीयरलीडर्स से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पुलिसवालों के पास छापे के लिए कोई वारंट नहीं था. बाद में पुलिस ने कहा कि वह रूटीन चेक पर थी.

होटल स्टाफ ने पुलिस पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया. होटल स्टाफ के मुताबिक पुलिस के पास कोई भी सबूत नहीं था. इस छापे से चीयरलीडर्स के बीच खलबली सी मच गई. उन्होंने तुरंत इवेंट मैनेजमेंट के उन लोगों को फोन करना शुरू किया जो उन्हें चेन्नई से लेकर आए थे.

पुलिसवालों ने होटल के अन्य मेहमानों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने होटल के हर रूम में जाकर चीयरलीडर्स के बारे में पूछताछ की. होटल में रुके खेल पत्रकारों को भी पुलिस ने परेशान किया.

Advertisement
Advertisement