राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो गई है. इसमें ललित मोदी के बेटे रुचिर और कांग्रेस नेता सीपी जोशी के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर है. रुचिर मोदी ने कहा है कि कुल 33 वोटों में से उन्हें लगभग 19 वोट मिलेंगे और उनकी ही जीत होगी. हालांकि रिजल्ट 30 मई को आने की संभावना है. राजस्थान हाई कोर्ट बताएगा कि बॉक्स को कब खोलना है.
भाजपा के राज्य सभा सदस्य हर्षवर्धन सिंह और उपाध्यक्ष महमूद आब्दी ने अध्यक्ष पद की होड़ से अपने नाम वापस ले लिए. रविवार को नाम वापस लिए जाने का आखिरी दिन था.
Jaipur: Voting underway for Rajasthan Cricket Association (RCA) elections. pic.twitter.com/n34iwq6dqR
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस महीने के शुरू में भिलवाड़ा जिला एसोसिएशन के रामलाल शर्मा की याचिका पर हस्तक्षेप किया था. और आरसीए को इस महीने ही क्रिकेट संगठन के चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था. अध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 2, सचिव के लिए 2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 2 और एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए भी 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
दरअसल लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद ललित मोदी को आरसीए प्रेसिडेंट का पद छोड़ना था इसलिए उन्होंने इस पद के लिए अपने बेटे रुचिर मोदी को आगे बढ़ाया. अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनवाया और आरसीए के प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने के लिए आरसीए के संविधान में कई संसोधन भी कराए..