इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) एक अगस्त को एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज जारी करेगी. इस वृत्तचित्र में वह 2019 सीजन के अपने अभियान को प्रदर्शित करेगी. शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘इनसाइड स्टोरी’ नाम की तीन भाग की सीरीज को जियो मंच पर जारी किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्री में टीम के खिलाड़ियों एवं कोचों के इंटरव्यू के साथ ‘पहले कभी न देखे गए फुटेज’ शामिल होंगे. इस डॉक्यूमेंट्री में कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और रियान पराग जैसे सितारों के साथ टीम के सफर को दिखाया गया है.
Unseen, unfiltered, unmissable. 1 week to go. ⏳
A season with the Royals Family, premiering on @OfficialJioTV. 🍿#HallaBol | #InsideStory | @JioCinema | @jiotvplus | @redbullindia pic.twitter.com/CTRU7wWZgL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 25, 2020
आठ टीमों की प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें पायदान पर रही थी. राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेक लश मैकक्रिम ने कहा, ‘हम इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान दुनियाभर में रॉयल्स के प्रशंसकों और खेल प्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए इस वृत्तचित्र को जारी करके खुश हैं.'