scorecardresearch
 

IPL-8: बैंगलोर का 'बैंग-बैंग', राजस्थान को 9 विकेट से पीटा

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सका जवाब में आरसीबी ने 16.1 ओवर में एक विकेट गंवा कर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

Advertisement

स्टार्क ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके और राजस्थान को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया. मीडियम फास्ट बॉलर हर्षल पटेल (23 रन देकर दो विकेट) और लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल (25 रन देकर दो विकेट) ने स्टार्क का अच्छा साथ दिया. बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला (28 रन देकर एक विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. राजस्थान के बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया. उसकी तरफ से स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. कोहली एंड कंपनी के सामने लक्ष्य छोटा था और उन्होंने इसे बौना साबित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. कोहली (नॉटआउट 62) ने बल्लेबाजों की अगुवाई अच्छी तरह से की और एबी डिविलियर्स (नॉटआउट 47) ने उनका पूरा साथ दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आरसीबी ने 16.1 ओवर में एक विकेट पर 134 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

Advertisement

आरसीबी के अब पांच मैचों में चार अंक हो गए हैं. राजस्थान की यह सात मैच में दूसरी हार है लेकिन इसके बावजूद वह दस अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है. क्रिस गेल (17 गेंद पर 20 रन) ने पिछले मैच में बाहर बैठने के बाद वापसी की. उन्होंने क्रिस मौरिस के दूसरे ओवर में दो चौके और मिड ऑन पर छक्का जड़कर अपने चिर परिचित स्टाइल में वापसी की लेकिन शेन वाटसन की बाउंसर पर देर से पुल करने का फैसला उन्हें महंगा पड़ा. गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई.

कोहली और डिविलियर्स ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और स्ट्राइक रोटेट करके राजस्थान की परेशानी बढ़ाने के साथ ही बल्लेबाजी का भी अच्छा अभ्यास भी किया. कोहली ने वाटसन पर छक्का जड़ने के बाद इसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तांबे के अगले ओवर में भी गेंद छह रन के लिए भेजी. कोहली ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए.

डिविलियर्स ने छह चौके जमाए जिनमें विजयी चौका भी शामिल है. इससे पहले रॉयल्स के लिए शुरू से कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसने पहले टॉस गंवाया और फिर दोनों सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (18) और कप्तान वाटसन (26) के विकेट पावरप्ले के पहले छह ओवरों के अंदर गंवा दिए. रहाणे के खिलाफ स्टार्क ने पारी की पहली गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. रहाणे ने खुलकर खेल पाते इससे पहले पटेल की गेंद मिडिल स्टंप के सामने उनके पैड पर टकरा गई और इस बार अंपायर की उंगली उठ गई. इसके पांच गेंद बाद अगले ओवर में वाटसन ने अपना विकेट ईनाम में दिया. उन्होंने चाहल पर छक्का और चौका जड़ने के बाद अगली गेंद हवा में लहराकर आसान कैच दिया.

Advertisement

वाटसन ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. चाहल के हाथ में चोट लगने से वह अपने दूसरे ओवर की केवल एक गेंद करवा पाए थे लेकिन उन्होंने जल्द मैदान में वापसी की और सैमसन का विकेट उखाड़ा. स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और जिससे रॉयल्स की उम्मीद बनी रही. सभी की निगाह स्मिथ बनाम स्टार्क मुकाबले पर थी. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हालांकि स्टार्क अव्वल साबित हुए. उन्होंने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर ही स्मिथ को विकेट के पीछे कैच करा दिया. इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (20) और फॉकनर (04) भी अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.

 

Advertisement
Advertisement