आईपीएल सीजन आठ अपने प्लेऑफ दौर में पहुंच गया है. पहले दौर के अंतिम कुछ मैचों में बेहद रोमांचक हो उठे इस टूर्नामेंट का विजेता अब कौन होगा यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्सुकता का विषय बन गया है.
टॉप चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में इस टूर्नामेंट का विजेता सबके सामने भी होगा. इसी बीच मैसेजिंग कंपनी निंबुज ने लोगों के बीच इस टूर्नामेंट के विजेता को लेकर एक सर्वे किया.
इसके नतीजे के अनुसार राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट जीतने की सबसे पसंदीदा टीम बनी है. इस सर्वे में भाग लेने वाले अधिकांश लोग चाहते हैं कि यह टीम इस सीजन की विजेता बने. निंबुज ने 'निंबुज पल्स ऑफ दी नेशन' नाम से यह सर्वे किया था. इसमें देश भर से करीब 23,500 से लोगों की प्रतिक्रिया मिली थी.
सर्वे के मुताबिक, 37 फीसदी लोगों का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की सबसे मजबूत टीम है, जबकि 31 फीसदी लोगों ने चेन्नई सुपर किंग्स को वोट किया है. इस तरह से दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला है.
इस सर्वे में सबसे दिलचस्प खुलासा यह हुआ कि करीब 47 फीसदी लोगों ने भारतीय टीम के वाइस कैप्टन विराट कोहली को आईपीएल-2015 का सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी माना है. विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी है.
करीब 42 फीसदी लोगों ने ऑरेंज कैप के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में अजिंक्य रहाणे को रखा है जो इस सीजन के टॉप स्कोरर हो सकते हैं. इस रेस में वर्तमान टॉप स्कोरर डेविड वार्नर को दूसरे, ब्रेंडन मैकुलम को तीसरे नंबर पर पसंद किया गया है. 37 फीसदी लोगों का मानना है कि ड्वेन ब्रावो पर्पल कैप यानी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे.