scorecardresearch
 

राजीव शुक्ला बने IPL के चेयरमैन, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री भी काउंसिल में शामिल

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पद पर राजीव शुक्ला ने कब्जा जमा लिया है. शुक्ला ने रंजीत बिस्वाल की जगह ली है. शुक्ला के अलावा सौरव गांगुली और रवि शास्त्री को भी गवर्निंग काउंसिल में जगह मिली है.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)
राजीव शुक्ला (फाइल फोटो)

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पद पर राजीव शुक्ला ने कब्जा जमा लिया है. शुक्ला ने रंजीत बिस्वाल की जगह ली है. शुक्ला के अलावा सौरव गांगुली और रवि शास्त्री को भी गवर्निंग काउंसिल में जगह मिली है.

Advertisement

IPL गवर्निंग काउंसिल की नई टीम में राजीव शुक्ला के अलावा रवि शास्त्री और सौरव गांगुली को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा गवर्निंग काउंसिल के नए सदस्यों के नाम हैं, सुबीर गांगुली, बिकास बरूआ, कपिल मल्होत्रा, अजय शिर्के, सौरव दासगुप्ता और अशोक आनंद.

सूत्रों की मानें तो एक ओर पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन चाहते थे कि रंजीब बिस्वाल ही इस पद पर बने रहें. जबकि वर्तमान अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने उनका विरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के नाम का समर्थन किया है. कुछ समय के लिए पूर्व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के का नाम भी चर्चा में रहा.

गौरतलब है कि राजीव शुक्ला इसी साल बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनने की रेस में भी थे लेकिन उन्हें इसके लिए हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. कभी श्रीनिवासन के समर्थन प्राप्त शुक्ला को तब श्रीनिवासन गुट के ही अनिरुद्ध के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

2008 से 2013 तक आईपीएल अध्यक्ष रह चुके राजीव शुक्ला की बीसीसीआई में स्थिति स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद कमजोर होने लगी और अंततः उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा. आईपीएल अध्यक्ष का पद पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष के नाक का सवाल बनता जा रहा है. इस पद ने अब पूरी तरह से बीसीसीआई में शक्ति प्रदर्शन का रूप ले लिया है.

Advertisement
Advertisement