सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां आपकी गलतियां बहुत भारी पड़ जाती हैं और कुछ ही समय में वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई पदाधिकारी राजीव शुक्ला के साथ हुआ. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की आखिरी विदाई के मौके पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी, लेकिन ट्वीट में बड़ी गलती कर गए.
ह्यूज को बुधवार को आखिरी विदाई दी गई. इस मौके पर दुनियाभर के लोगों ने इस क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर फिलिप की शोकसभा में शामिल नहीं हो सके तो उन्होंने ट्विटर के जरिए इस क्रिकेटर को याद किया. शुक्ला ने ट्वीट में फिलिप के नाम की स्पेलिंग को गलत लिखी ही, साथ ही बिना कॉमा और फुलस्टॉप के उनकी ट्वीट का अर्थ का अनर्थ हो गया.
ह्यूज के लिए राजीव शुक्ला का ट्वीटः
Heartfelt condolences to huge Ravi Shastri &Virat Kohli represented Bcci
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 3, 2014
— Arvind Kejriwal 4 CM (@Kejriwal4CM) December 3, 2014
What language is this? RT @ShuklaRajiv Heartfelt condolences to huge Ravi Shastri &Virat Kohli represented Bcci”
— Natasha A. (@Grammar_nazzzi) December 3, 2014
“@ShuklaRajiv: Heartfelt condolences to huge Ravi Shastri &Virat Kohli represented Bcci” what does it mean????
— AbS (@AapkaAbs) December 3, 2014