साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, क्रिकेटर्स में इस मामले में पीछे नहीं हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रजनीकांत को अनोखे स्टाइल में बर्थडे विश किया है. हरभजन ने अपने सीने पर बना हुआ रजनीकांत का टैटू भी दिखाया.
हरभजन सिंह ने अपना टैटू शो करते हुए रजनीकांत को बर्थडे विश किया, साथ ही तमिल में एक बड़ा संदेश भी लिखा जिसमें उन्होंने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी.
हरभजन सिंह का ये टैटू देखकर हर कोई हैरान है और पूछ रहा है कि क्या ये रियल का टैटू है? भज्जी लगातार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं और छाए हुए हैं.
"என் மாருமேல சூப்பர் ஸ்டார்"
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 12, 2021
80's பில்லாவும் நீங்கள் தான்
90's பாட்ஷாவும் நீங்கள் தான்
2k அண்ணாத்த நீங்கள் தான். சினிமா பேட்டையோட ஒரே சூப்பர் ஸ்டார் தலைவா @rajinikanth அவர்களுக்கு இனிய பிறந்தநாள் வாழ்த்துகள் #HBDSuperstarRajinikanth #SuperstarRajinikanth #ரஜினிகாந்த் pic.twitter.com/Tstolu51RB
हाल ही में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हरभजन सिंह पंजाब में राजनीति में कदम रख सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन खुद भज्जी ने इसे झूठी अफवाह करार दे दिया.
इसके अलावा कुछ दिन पहले ये भी जानकारी मिली थी कि हरभजन सिंह आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. जल्द ही हरभजन सिंह किसी आईपीएल टीम के साथ बतौर सहायक कोच या अन्य किसी भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
टीम इंडिया के टर्बनेटर रहे हरभजन सिंह आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले हुए हैं. अभी हरभजन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, आखिरी सीज़न में उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले थे.