कांग्रेस एमपी राजीव शुक्ला ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दिए जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाते हुए आश्चर्य जताया कि जब दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात सहित विभिन्न स्तरों पर संपर्क हो रहे हैं तो क्रिकेट को मंजूरी क्यों नहीं दी जा रही.
शुक्ला ने की भारत-पाक क्रिकेट की पैरवी
इस प्रश्न पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि इस मामले में देश के हितों को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा. शुक्ला ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब दोनों देशों के बीच एक दूसरे को आम भेजे जा सकते हैं, साड़ियां भेजी जा सकती हैं. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हो सकती है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच मुलाकात हो सकती है तो क्रिकेट को मंजूरी क्यों नही दी जा रही.
सरकार का जवाब, देशहित का रखेंगे ख्याल
आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने सवाल किया कि सरकार दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को मंजूरी क्यों नहीं दे रही है. इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वह इस मामले में सदन की भावना से संबंधित मंत्रालय को अवगत कराएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सरकार जो भी फैसला करेगी उसमें देश के हित का ध्यान रखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में क्रिकेट सीरीज करवाने का प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा है जिसे अभी तक अनुमति नहीं मिली है.