चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक ओर जहां टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है और वो खिताब पर अपना कब्जा भारत को हराकर करना चाहेगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रमीज राजा ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के समय ऐलान कर दिया था, कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा और पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगी.
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल आईसीसी ने अपने पूरे कमेंट्री पैनल से उनकी फाइनल दो टीमों के नाम पूछे थे. जिसमे सभी दिग्गजों ने अपने-अपने फाइनल की भविष्यवाणी की थी. सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, शेन वॉर्न और माइकल स्लेटर जैसे दिग्गजों ने अपनी राय रखते हुए बताया था, कि उनके हिसाब से कौन इस साल खिताब अपने नाम करेगा.
सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए रमीज राजा की भविष्यवाणी सही साबित हुई और फाइनल में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ होना है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 10 साल बाद फाइनल
पाकिस्तान और भारत की टीमें 10 सालों बाद आईसीसी के इवेंट में आमने सामने है. 10 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को ही 2007 टी-20 विश्वकप में मात देकर अपने कप्तानी सफर की शुरुआत की थी और अब ऐसा ही कुछ विराट कोहली भी करने के करीब है.
अगर विराट रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लेते है, तो इतिहास फिर से खुद को दोहराएगा और ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा, कि टीम इंडिया को एक और लीडर मिल गया है.