scorecardresearch
 

Shahid Afridi And Ramiz Raja: टी20 वर्ल्डकप से पहले शाहीन को लेकर भिड़े रमीज राजा और शाहिद आफरीदी

शाहिद अफरीदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन को लेकर एक चौंकाने वाले बयान दिया था. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि शाहीन खुद के पैसे से लंदन इलाज कराने पहुंचे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने शाहिद आफरीदी पर पलटवार किया है. राजा ने कहा है कि ऐसी बातें कहना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
X
शाहिद आफरीदी और रमीज राजा
शाहिद आफरीदी और रमीज राजा

पाकिस्तान क्रिकेट में शाहीन शाह आफरीदी की इंजरी को लेकर बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में इसे लेकर एक चौंकाने वाले बयान दिया था. शाहिद आफरीदी ने कहा था कि शाहीन खुद के पैसे से लंदन इलाज कराने पहुंचे हैं. शाहिद आफरी के इस दावे के बाद वसीम अकरम जैसे अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधा था.

Advertisement

राजा ने आफरीदी पर किया पलटवार

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने शाहिद आफरीदी पर पलटवार किया है. रमीज राजा ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है. राजा ने याद दिलाया कि कैसे पीसीबी की मेडिकल टीम ने दिन-रात काम किया था, जब मोहम्मद रिजवान पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान बीमार पड़ गए थे.'

रमीज राजा ने कहा, 'आप कैसे सोच सकते हैं कि पीसीबी शाहीन अफरीदी को नजरअंदाज कर सकता है? यह मेरी समझ से परे हैय यह एक दुर्भाग्यपूर्ण विवाद है। जब मोहम्मद रिजवान पिछले साल टी 20 विश्व कप के दौरान बीमार पड़ गए थे, तो हमारे डॉक्टरों के पैनल ने उन्हें फिट किया और फाइनल खिलाया. इसी तरह जब अब फखर जा रहे हैं तो सारा एक प्लान होता है.

Advertisement

रमीज ने बताया, 'हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हमारे खिलाड़ी हैं और हम उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. उनके रहने को लेकर या होटल के कमरे से संबंधित कुछ समस्या रही होगी, लेकिन हमने निश्चित रूप से शाहीन अफरीदी को बीच मझदार में नहीं छोड़ा है. पीसीबी हमेशा से अपने प्लेयर्स के इलाज और रिहैब का पूरा इंतजाम करती है.'

क्या कहा था शाहिद आफरीदी ने?

शाहिद आफरीदी ने समा टीवी से कहा था, 'कभी कभार काफी मुश्किलें हो जाती हैं. अब मैं शाहीन की ही बात करूं. चाहे कोई भी हो शाहीन की जगह भी. अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया. अपने टिकट पर गया और अपने पैसों पर वहां रुका है.डॉक्टर के साथ उसने कॉन्टैक्ट किया. यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया. वहां से उसने डॉक्टर को कॉन्टैक्ट किया. वो सारा कुछ खुद कर रहे हैं. इसमें पीसीबी कुछ नहीं कर रही है. यही वो सारी चीजें हैं. ऐसा नहीं है कि कोई चोटिल हो जाए तो...'

पीसीबी ने दिया था ये अपडेट

इससे पहले शुक्रवार को, पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन की रिहैब प्रोसेस शानदार तरीके से चल रही है. बयान में कहा गया है, "पीसीबी को यह सलाह देने और अपडेट करने में भी खुशी हो रही है कि  लंदन में शाहीन शाह अफरीदी अपने रिहैब में उत्कृष्ट प्रगति कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए समय पर पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं. पीसीबी हमेशा से अपने सभी खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा देखभाल और रिहैब की व्यवस्था करने के लिए कदम उठाती है.'

Advertisement

एशिया कप से बाहर रहे थे आफरीदी

शाहीन आफरीदी को घुटने की चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते शाहीन आफरीदी को 4-6 सप्ताह के आराम की सलाह दी गई. बाद में शाहीन आफरीदी इलाज कराने लंदन गए. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन आफरीदी को पाकिस्तान टीम में चुना गया है.

 

Advertisement
Advertisement