scorecardresearch
 

Ramiz Raja PCB Chief: '17 बंदे PCB ऑफिस में घुसे, सामान भी नहीं लेने दिया', पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व चीफ रमीज राजा का दुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रमीज राजा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह 10 बजे ही 17 बंदे ऑफिस में घुस आए. ऐसा लग लग रहा था जैसे कि FIA की छापेमारी चल रही है. हमें सामान तक बाहर नहीं ले जाने दिया गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा.

Ramiz Raja PCB Chief: पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों काफी बदलावों का दौर जारी है. पहले रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटाया और नए चीफ नजम सेठी को नियुक्त किया गया. इसके बाद सेलेक्शन कमेटी में भी बड़े बदलाव किए हैं. पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को चीफ सेलेक्टर बनाया गया. इन सभी बदलावों के बीच रमीज ने भी पाकिस्तान सरकार और पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement

हाल ही में रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है कि आप नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा रहे हैं. वह इस पूरे मसले को इंटरनेशनल फोरम पर उठाएंगे. इस बयान के बाद काफी हंगामा भी हुआ.

मगर अब रमीज ने दूसरा खुलासा करते हुए कहा कि पीसीबी अध्यक्ष पद को लेकर हुए बदलाव के बाद सुबह-सुबह 9-10 बजे ही 17 बंदे ऑफिस में घुस आए. ऐसा लग लग रहा था जैसे कि FIA की छापेमारी चल रही है. हमें सामान तक बाहर नहीं ले जाने दिया गया. रमीज ने यह खुलासा पाकिस्तानी चैनल बोल न्यूज से कहा.

भारत से पंगा नहीं लेना चाहता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, नए अध्यक्ष नजम सेठी के तेवर पड़े ढीले

Advertisement

'वर्ल्ड कप की टी-शर्ट तक नहीं ले जा सका'

रमीज ने कहा, 'रात को ढाई बजे नजम सेठी साहब एक ट्वीट करते हैं, जैसे किसी बच्चे को कैंडी मिलती है ना वैसे. मैं आ गया हूं, सारे पीछे हट जाओ. सुबह 10 बजे 17 बंदे यलगार कर देते हैं पीसीबी ऑफिस में. जैसे कि कोई FIA का छापा पड़ता है. ना आप अपना कम्प्यूटर घर लेकर जा सकते हैं. ना ही मैं वर्ल्ड कप की अपनी टी-शर्ट घर लेकर जा सका. ना ही मैं लोगों को खुदा हाफिज कर सका.'

'एक बंदे के लिए संविधान ही बदल दिया'

पूर्व पीसीबी चीफ ने कहा, 'ऐसा तो सिर्फ पाकिस्तान में हो सकता है कि एक बंदे के लिए आप संविधान बदल दो. और कहीं भी ऐसा नहीं होता है. एक ऐसी कमेटी आ जाती है, जिसने कभी क्रिकेट ही नहीं खेला है. उससे कोई लेना-देना ही नहीं. मगर आकर बॉस करते हैं हमारे कबीले को, हमारी फेटरनिटी को. यहां तो क्रिकेटर्स को स्ट्रॉन्ग होना है ना. इन्होंने कभी बैट नहीं पकड़ा, कभी बॉल नहीं पकड़ी. क्रिकेट में जब विकास हो रहा हो, तब बीच में ऐसा होना दुख पहुंचाता है.'

पहले भी पीसीबी अध्यक्ष रहे हैं नजम सेठी

रमीज राजा को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सितंबर 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. 36वें अध्यक्ष बने रमीज इस पद पर 15 महीने तक रहे. इमरान के हटने के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं. ऐसे में उन्होंने रमीज को हटाकर फिर से नजम सेठी को अध्यक्ष बना दिया. नजम सेठी 2017 में भी पीसीबी अध्यक्ष रहे थे, जिन्हें इमरान की सरकार में इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement