आईपीएल-8 के प्ले ऑफ राउंड के पहले क्वालीफायर का आयोजन 19 मई को मुंबई में होगा जबकि एलिमिनेटर और दूसरे क्वालीफायर की मेजबानी क्रमश: पुणे और रांची को सौंपी गई है. बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की.
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 19 मई को पहले क्वालीफायर की मेजबानी करेगा जिसमें लीग चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें खेलेंगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 20 मई को पुणे के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलीमिनेटर खेल जाएगा.
आईपीएल प्ले ऑफ के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलीमिनेटर की विजेता टीम के बीच 22 मई को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा.
फाइनल ईडन गार्डन्स में होगा जबकि इसके लिए अगला दिन रिजर्व रखा गया है.
कार्यक्रम इस प्रकार है:
19 मई: पहला क्वालीफायर
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
समयः 8PM
रिजर्व दिन: 20 मई, 4PM
20 मई: एलीमिनेटर
एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, पुणे
समयः 8PM
कोई रिजर्व दिन नहीं
22 मई: क्वालीफायर दो
जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची
समयः 8PM
कोई रिजर्व दिन नहीं
24 मई: फाइनल
ईडन गार्डन्स, कोलकाता
रिजर्व दिन: 25 मई, 8PM