scorecardresearch
 

टीम इंडिया के मिशन क्लीन स्वीप को लग सकता है झटका, रांची में बारिश का साया

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण रांची समेत पूरे राज्य में 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के मिशन क्लीन स्वीप को बड़ा झटका लग सकता है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर रांची में खेला जाना है, जहां मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की है. शुक्रवार को भी रांची में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण रांची समेत पूरे राज्य में 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक बारिश होने की संभावना है. राज्य के दक्षिण एवं मध्य हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. रांची झारखण्ड राज्य के बारिश से प्रभावित हिस्से में आता है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे से दो बजे तक रांची में जमकर बारिश हुई जिसके चलते जेएससीए का मैदान कवर करना पड़ा. पूरी तरह कवर करने के बावजूद मैदान का बड़ा हिस्सा पूरी तरह गीला हो गया.

Advertisement

शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे से भारतीय टीम को मैदान पर प्रैक्टिस करनी थी, लेकिन बारिश के कारण टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया और उन्हें इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करनी पड़ी.

शाम को मैदान में पांच बजे से ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अभ्यास करना है जिसकी संभावना कम है. बारिश के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इंडोर स्टेडियम में ही अभ्यास करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर 2013 में यहां खेला गया वनडे मैच बारिश की भेट चढ़ गया था. फैंस को उम्मीद होगी कि मौसम साफ रहे और पूरे 40 ओवरों का मैच देखने को मिले.

Advertisement
Advertisement