रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में कमजोर मानी जा रही जम्मू-कश्मीर की टीम ने मुंबई को चार विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आखिरी दिन 237 रन का लक्ष्य हासिल कर मेहमान टीम ने सबको चौंका दिया. रणजी ट्रॉफी के 80 साल के इतिहास इन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत थी. पहले ही मैच में मेहमान टीम ने 40 बार की रणजी चैंपियन टीम को ढेर कर दिया.
जम्मू-कश्मीर की इस जीत में ओपनर शुभम खजूरिया (78) की अहम भूमिका रही. हरदीप सिंह ने नाबाद 41 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. वहीं कप्तान परवेज रसूल ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली.
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के आखिरी दिन की शुरुआत में मेहमान टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन था. एक वक्त जम्मू-कश्मीर की पारी लड़खड़ाई भी जिसे परवेज रसूल और हरदीप ने संभाला.
दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक और पहली पारी के 107 रन के लिए शुभम खजूरिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया.