Ranji Trophy 2022-23: भारतीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो गया है. इसका आगाज 13 दिसंबर को हुआ. इस पांच दिवसीय फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट के पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मैच शुरू हुए हैं. इसमें भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, रियान पराग, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, कर्ण शर्मा समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है.
जबकि इनके अलावा कई ऐसे भी स्टार खिलाड़ी रहे हैं, जिनका पहले दिन कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. इन फ्लॉप प्लेयर्स की लिस्ट में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, विजय शंकर, यश धुल, नीतीश राणा और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.
पहले दिन प्रभसिमरन ने जमा दिया दोहरा शतक
पहले दिन पंजाब टीम के प्रभसिमरन सिंह का सबसे ज्यादा जलवा रहा, जिन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जमाया. इसके बदौलत पहले दिन पंजाब टीम ने 3 विकेट पर 363 रन जड़ दिए. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने 123 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. एमपी की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 251 रन बनाए.
जबकि केरल टीम के स्टार प्लेयर संजू सैमसन भी किसी मामले में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी 108 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जमाए. मैच में झारखंड के खिलाफ केरल टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन 6 विकेट पर 276 रन बनाए.
हिट खिलाड़ियों का जलवा
- झारखंड के खिलाफ केरल के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 108 गेंदों पर 72 रन बनाए, 7 छक्के और 4 चौके जमाए
- पंजाब टीम के प्रभसिमरन सिंह ने चंडीगढ़ के खिलाफ 278 गेंदों पर 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 28 चौके जमाए.
- विदर्भ के खिलाफ रेलवे के कप्तान और स्पिनर कर्ण शर्मा ने 38 रन देकर 8 विकेट लिए
- जबकि रेलवे के खिलाफ विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली
- जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने 123 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली.
- बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने 118 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली, जबकि प्रियम गर्ग ने 105 बॉल पर 53 रन जड़ दिए.
- उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ईशान पोरेल ने 5 विकेट लिए, जबकि स्पिनर शाहबाज अहमद को सिर्फ एक सफलता मिली.
- सौराष्ट्र के खिलाफ असम के लिए रियान पराग ने 108 गेंदों पर 76 रन जड़ दिए, इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 9 चौके जमाए
- असम के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
ये खिलाड़ी फ्लॉप हुए
- सर्विस टीम के खिलाफ कर्नाटक के कप्तान मंयक अग्रवाल ने 8 और मनीष पांडे ने 10 रन बनाए
- आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ फ्लॉप रहे, जिन्होंने सिर्फ 13 रन बनाए
- मुंबई के खिलाफ आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी 27 रन ही बना सके, उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया
- हैदराबाद के खिलाफ तमिलनाडु के गेंदबाज विजय शंकर और बाबा अपराजित फ्लॉप रहे, कोई विकेट नहीं ले सके
- महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम के कप्तान यश धुल ने 40 और नीतीश राणा ने सिर्फ 14 रन बनाए. यश ने ठीकठाक रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.
- महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 9 ओवर में सिर्फ एक ही विकेट लिया.