scorecardresearch
 

Ranji Trophy 2022, Sakibul Gani: बिहार के क्रिकेटर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मुकाबले में जड़ दिया तिहरा शतक

सकिबुल गनी फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गनी ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
सकिबुल गनी (left)
सकिबुल गनी (left)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार-मिजोरम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला
  • सकिबुल गनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ranji Trophy 2022, Sakibul Gani: बिहार के रणजी क्रिकेटर सकिबुल गनी ने इतिहास रच दिया है. सकिबुल गनी फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गनी ने मिजोरम के खिलाफ कोलकाता में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. 22 साल के सकिबुल ने 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से अपना तिहरा शतक पूरा किया.

Advertisement

सकिबुल गनी आखिरकार 341 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें इकबाल अब्दुल्ला ने तरुवर कोहली के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 405 की पारी में 56 चौके एवं दो छक्के लगाए.

इससे पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेरा के नाम था. रोहेरा ने 2018-19 के रणजी सीजन में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी.

मोतिहारी में हुआ जन्म

दो सितंबर 1999 को मोतिहारी में जन्मे सकिबुल गनी ने इससे पहले 14 लिस्ट-ए एवं 11 टी20 मुकाबलों में भाग लिया था. लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 31.41 की औसत से 337 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल रहे. वहीं टी20 मुकाबलों में उनके नाम 27.42 की एवरेज से 192 रन दर्ज हैं.

Advertisement

बाबुल के साथ की शानदार पार्टनरशिप

सकिबुल गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की. बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक जड़ दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है. दोनों श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 624 रनों की साझेदारी की थी.

फर्स्ट क्लास डेब्यू पर उच्चतम स्कोर:
341 सकिबुल गनी (2022)
267* अजय रोहेरा (2018)
260 अमोल मजूमदार (1994)
256* बाहिर शाह (2017)
240 एरिक मार्क्स(1920)

 

Advertisement
Advertisement