scorecardresearch
 

Ranji Trophy: मिजोरम टीम की कप्तानी कर रहे कोहली, बिहार ने पहले दिन बनाया बड़ा स्कोर

कोरोना महामारी के बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो गया है. मिजोरम के खिलाफ मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 325 रन बना लिए हैं...

Advertisement
X
Ranji Match (File Photo)
Ranji Match (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बीच रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू
  • मिजोरम और बिहार के बीच कोलकाता में मैच

Ranji Trophy: कोरोना महामारी के बीच भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू हो गया है. यह टूर्नामेंट एक साल के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू हुआ है. 4 दिवसीय टेस्ट फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट का आगाज 17 फरवरी से हुआ. देशभर में एक साथ 19 मैच खेले जा रहे हैं. इसी बीच मिजोरम का मुकाबला बिहार से खेला जा रहा है.

Advertisement

मिजोरम टीम की कमान तरुवर कोहली के हाथ में है. उनकी टीम को आशुतोष अमन की कप्तानी वाली बिहार टीम ने तगड़ी टक्कर दी है. मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 325 रन बना लिए हैं. पहले दिन पूरे 90 ओवरों का खेल हुआ.

बाबुल और सकिबुल के नाबाद शतक

मैच में बाबुल कुमार और सकिबुल गनी का जादू जमकर चला. दोनों ने बिहार के लिए शतकीय पारी खेलीं. दोनों अब भी नाबाद हैं. मैच के पहले दिन बाबुल ने 123 और सकिबुल ने 136 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, मिजोरम का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब ही रहा. कप्तान तरुवर कोहली ने एक विकेट अपने नाम किया. इनके अलावा रेमरुतदिका और लालबाइकवेला को 1-1 सफलता मिली.

IPL में दो सीजन खेल चुके तरुवर कोहली

Advertisement

33 साल के तरुवर कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल चुके हैं. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर हैं. उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैच में 3301 रन बनाए. इस दौरान 8 शतक भी जमाए. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले कोहली ने इन मैचों में 38 विकेट भी झटके हैं.

IPL में तरुवर कोहली को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला था. उन्होंने सिर्फ 2008 और 2009 सीजन में ही आईपीएल खेला है. कोहली ने आईपीएल में 4 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 11 रन ही बनाए. गेंदबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला था.

 

Advertisement
Advertisement