scorecardresearch
 

Ranji Trophy, Delhi: ईशांत नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, यश धुल को मिली दिल्ली टीम में जगह

दिल्ली ने 17 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की टीम की कमान प्रदीप सांगवान संभालेंगे और इस टीम अंजर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल को जगह मिली है,

Advertisement
X
Yash Dhull (Getty)
Yash Dhull (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशांत शर्मा नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
  • यश धुल को मिली रणजी टीम में जगह
  • प्रदीप सांगवान करेंगे टीम की कप्तानी

भारत की अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम के कप्तान यश धुल को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में शामिल किया गया, तो वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 17 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए  खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दिया है. ईशांत के इस फैसले से टीम इंडिया की भविष्य की रणनीति साफ नजर आने लगी है. टीम इंडिया टेस्ट में भी युवा खिलाड़ियों के साथ उतरने का मन बना चुकी है. 

Advertisement

रणजी ट्रॉफी में यश धुल को मिली जगह

अंडर-19 कप्तान यश धुल भारतीय टीम की सीमित ओवरों की प्रतिबद्धताओं के कारण अंडर-19 स्तर पर लाल गेंद से घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे. ऐसे में धुल को प्रथम श्रेणी की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा, 'उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है भले ही उन्होंने लाल गेंद के बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव मिले.'

भारतीय टीम में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को बताया कि वह राज्य टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. दिल्ली की रणजी टीम की कप्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान टीम की कप्तानी करेंगे. 

Advertisement

पिछले सप्ताह वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप के बाद धुल को विश्राम करने का समय नहीं मिला है. वह विश्व कप विजेता टीम के बाकी सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह भारत पहुंचे जहां टीम का सम्मान हुआ. धुल गुरुवार की सुबह अपने गृहनगर दिल्ली आएंगे और फिर बाद दिल्ली की टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे. भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी टीम का हिस्सा हैं.

दिल्ली टीम- प्रदीप सांगवान (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश धुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा.

कोविड-19 के लिए रिजर्व खिलाड़ी: देव लकड़ा, ऋतिक शौकीन.

 

Advertisement
Advertisement