Ranji Trophy 2025, Himanshu Sangwan: करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली 31 जनवरी को फुस्स साबित हुए. अरुण जेटली स्टेडियम में किंग कोहली कोई कमाल नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए. कोहली के आउट होते ही ही पूरे अरुण जेटली स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. कोहली को जिस रेलवे के गेंदबाज ने आउट किया, उसका दिल्ली से ही स्पेशल कनेक्शन है.
दिल्ली की पहली पारी में रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उनको क्लीन बोल्ड किया. कोहली यश धुल (32) के आउट होने के बाद मैदान पर आए. यश जब आउट हुए तो दिल्ली की टीम का स्कोर 78/2 हो गया. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अरुण जेटली स्टेडियम में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: कोहली कोटला में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट, किंग के फैन्स को जोरदार झटका
कोहली ने इस दौरान एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव चौका लगाया. कोहली के इस शॉट में कॉन्फिडेंस नजर आया. ऐसा लगा कि कोहली अपनी पारी लंबी खीचेंगे, पर वो 15 गेंदों का सामना कर सके और महज 6 रन बनाकर बोल्ड हुए. कोहली को आउट 29 वर्षीय हिमांशु सांगवान ने किया. इस दौरान कोहली का स्टम्प भी पहली स्लिप के पास जा गिरा. कोहली को आउट करने के बाद हिमांशु का जोश देखने लायक था. इसका वीडियो बेहद चर्चा में है.
VIRAT KOHLI DISMISSED FOR 6 RUNS IN RANJI TROPHY RETURNS..!!!#ViratKohli pic.twitter.com/974b7IPirO
— DEEP SINGH (@CrazyCricDeep) January 31, 2025
वहीं कोहली के आउट होते कोटला से फैन्स ने मैदान से जाना शुरू कर दिया. ध्यान रहे इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. रेलवे की टीम पहले दिन 241 रनों पर सिमट गई थी.
कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिन्होंने कोहली का किया शिकार?
बात हिमांशु सांगवान करें तो वह 29 साल के हैं. वह दाएं हाथ से मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हैं. हिमांशु सांगवान का जन्म दिल्ली के ही नजफगढ़ इलाके में 2 सितंबर 1985 को हुआ था. यहीं से वीरेंद्र सहवाग भी निकले हैं. वह रेलवे की टीम से खेलने से पहले दिल्ली की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
हिमांशु सांगवान ने दिल्ली vs रेलवे के इस मुकाबले से पहले तक 23 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 77 विकेट लिए हैं और उनके नाम 106 विकेट हैं. वहीं उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट लिए हैं और 10 रन बनाए हैं. हिमांशु ने 7 टी 20 मैच भी खेले हैं, जहां उन्होंने 5 विकेट झटके हैं और 10 रन बनाए हैं.
रेलवे की प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश धुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा