तमिलनाडु सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में भले ही शुक्रवार को विदर्भ को मात देने में नाकाम रहा लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. तमिलानाडु ने विदर्भ के सामने 411 रनों का लक्ष्य रखा. खेल की समाप्ति की घोषणा होने तक विदर्भ ने 142 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे. गणेश सतीश 59 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इससे पूर्व चौथे दिन के छह विकेट के नुकसान पर 193 रनों से आगे खेलने उतरा तमिलनाडु पांचवें दिन दूसरी पारी में 266 रन बनाकर आउट हो गया. पहली पारी में 111 रनों की पारी खेलने वाले विजय शंकर ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 82 रन बनाए.
शंकर के शतक और मुरली विजय (96) तथा बाबा अपराजित (97) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने पहली पारी में 403 रन बनाए थे. इसके जवाब में विदर्भ की पहली पारी 259 पर सिमटी और तमिलनाडु को 144 रनों की बढ़त मिल गई.
विजय शंकर मैन ऑफ द मैच चुने गए. तमिलनाडु सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगा. सेमीफाइनल मुकाबले 25 फरवरी से शुरू होंगे.
इनपुट- IANS