एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय सेमीफाइनल मैच में पहले ही दिन 22 विकेट गिरे तथा मौजूदा चैंपियन कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार (20/6) की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई की पारी 44 रनों पर ढेर हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक की पहली पारी 60.2 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई.
धोनी के लिए दुआ मांग रहा पाकिस्तानी फैन
कर्नाटक के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (68) के अलावा मनीष पांडेय (34) और करुण नायर (नाबाद 49) ही टिक कर खेल सके. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि विल्किन मोटा को दो विकेट हासिल हुए. कर्नाटक के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. कर्नाटक के छह बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके.
गेंदबाजी से कमाल करने के बाद हालांकि मुंबई बल्लेबाजी में बिल्कुल पटरी से उतरी नजर आई और उसकी पारी के दूसरे गेंद से विकेटों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 16.3 ओवरों में 44 के कुल योग पर आखिरी विकेट गिरने के साथ ही थमा.
मुंबई की पारी में श्रेयष अय्यर (15) सर्वोच्च स्कोर रहे. रणजी ट्रॉफी में मुंबई का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है तथा 1977-78 में गुजरात के खिलाफ बनाए गए 42 रनों से मात्र दो रन अधिक है.
पहले ही दिन दो पारियों का खेल खत्म होने के बाद कर्नाटक जब अपनी दूसरी पारी खेलने उतरा तो भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा और मुंबई के गेंदबाजों ने पांच ओवरों के छोटे से स्पेल में 10 रन देकर उथप्पा (4) और लोकेश राहुल (2) के दो अहम विकेट चटका डाले. दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 168 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
इनपुट-IANS