scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी: मुंबई मात्र 44 पर ढेर, पहले ही दिन गिरे 22 विकेट

एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय सेमीफाइनल मैच में पहले ही दिन 22 विकेट गिरे तथा मौजूदा चैंपियन कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार (20/6) की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई की पारी 44 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement
X
आर विनय कुमार
आर विनय कुमार

एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के पांच दिवसीय सेमीफाइनल मैच में पहले ही दिन 22 विकेट गिरे तथा मौजूदा चैंपियन कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार (20/6) की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई की पारी 44 रनों पर ढेर हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कर्नाटक की पहली पारी 60.2 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई.

Advertisement

धोनी के लिए दुआ मांग रहा पाकिस्तानी फैन

कर्नाटक के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (68) के अलावा मनीष पांडेय (34) और करुण नायर (नाबाद 49) ही टिक कर खेल सके. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि विल्किन मोटा को दो विकेट हासिल हुए. कर्नाटक के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. कर्नाटक के छह बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके.

गेंदबाजी से कमाल करने के बाद हालांकि मुंबई बल्लेबाजी में बिल्कुल पटरी से उतरी नजर आई और उसकी पारी के दूसरे गेंद से विकेटों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह 16.3 ओवरों में 44 के कुल योग पर आखिरी विकेट गिरने के साथ ही थमा.

मुंबई की पारी में श्रेयष अय्यर (15) सर्वोच्च स्कोर रहे. रणजी ट्रॉफी में मुंबई का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है तथा 1977-78 में गुजरात के खिलाफ बनाए गए 42 रनों से मात्र दो रन अधिक है.

Advertisement

पहले ही दिन दो पारियों का खेल खत्म होने के बाद कर्नाटक जब अपनी दूसरी पारी खेलने उतरा तो भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा और मुंबई के गेंदबाजों ने पांच ओवरों के छोटे से स्पेल में 10 रन देकर उथप्पा (4) और लोकेश राहुल (2) के दो अहम विकेट चटका डाले. दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 168 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement