विराट कोहली रणजी मुकाबले में उतर रहे हैं. कोटला में कोहली की करिश्माई मौजूदगी से एक ओर जहां प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है, वहीं खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी बढ़ा होगा. दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेगी. वैसे, कोहली को खेलते देखने आने वाले दर्शकों को नतीजे की परवाह कहां है. अरुण जेटली स्टेडिय में यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली की टीम अगर पहले गेंदबाजी करती है तो मैदान में 3000 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे, लेकिन दिल्ली के पहले बल्लेबाजी करने पर दर्शक यही चाहेंगे कि कोहली जल्दी से क्रीज पर उतरें. लेकिन अगर ‘किंग कोहली’ जल्दी आउट हो जाते हैं तो... ? फिर रणजी ट्रॉफी वापस ‘रणजी ट्रॉफी’ ही हो जाएगा, जिसमें चार-पांच मीडिया के लोग और सौ-दो सौ दर्शक मैदान पर होते हैं.
कोटला मैदान से होगी लाइव स्ट्रीमिंग
कोहली की वापसी को लेकर इस तरह की हाइप है कि फिरोज शाह कोटला मैदान पर से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ऐन मौके पर व्यवस्था की गई है. कोहली 12 साल और तीन महीने बाद रणजी मैच खेलेंगे. रेलवे की टीम पर भी कोहली का करिश्मा छाया हुआ है और उसके कुछ खिलाड़ी अभ्यास के पहले दिन आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक के साथ तस्वीरें लेते दिखे.
Virat Kohli meeting with fans after practice session #ranjitrophy2025 pic.twitter.com/EciUFiesqY
— Ravish Bisht (@ravishbofficial) January 29, 2025
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने मैच से पूर्व कहा ,‘मैंने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि ऋषभ के बाद अब विराट भैया मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं.’
चौथे नंबर पर उतरेंगे विराट कोहली
समझा जाता है कि कोहली टीम में जोंटी सिद्धू की जगह लेंगे जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बदोनी ने कहा ,‘विराट भैया चौथे नंबर पर उतरेंगे. उन्होंने हमसे सकारात्मक होकर खेलने के लिए कहा है.’
कोटला की पिच हरी भरी लग रही है और बदोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरेंगे. ऐसे में मनी ग्रेवाल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.
रेलवे की टीम के पास कुछ बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. कोहली की कप्तानी में 11 साल पहले एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करने वाले कर्ण शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव भी हैं. तेज गेंदबाजी में हिमांशु सांगवान स्ट्राइक गेंदबाज हैं.
यह रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क
रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं. दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है, लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा. डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा कह चुके हैं , ‘दर्शक गेट नंबर 7, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे. हम पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे. शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे. दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. दर्शकों को हालांकि सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.’
ग्रुप डी में दिल्ली का हाल अच्छा नहीं
रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकती है. दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है. तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ़ के छह मैचों में 19, जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक हैं.