गुड़गांव रैपिड मेट्रो ने लाउंज क्रिकेट के सहयोग से अपना इनडोर क्रिकेट स्टेडियम खोल दिया, जो मेट्रो के नियमित यात्रियों के साथ आपसी संबंध बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर इस इनडोर क्रिकेट स्टेडियम को निर्मित किया गया है.
लाउंज क्रिकेट का यह दूसरा आयोजन स्थल होगा. बेहद खूबसूरती से बनाए गए इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस स्टेडियम को सोमवार को खोल दिया गया.
इनफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज रेल लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव बंगा ने कहा, ‘मेट्रो यात्री हमारी प्राथमिकता में सर्वोपरि हैं और हम हमेशा उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने की कोशिश करते हैं. जॉय एक्सप्रेस शुरू करने के बाद लाउंज क्रिकेट ने हमारे यात्रियों के यह अनूठी पहल की. क्रिकेट प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए लाउंज क्रिकेट के साथ जुड़कर हम बेहद खुश हैं.’
इनपुटः IANS