अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बुधवार को एडीलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग क्रिकेट मुकाबले के दौरान हैट्रिक हासिल की.
एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे राशिद ने जेम्स विन्स (27), जोर्डन सिल्क (16) और जैक एडवर्ड्स (शून्य) को 10वें ओवर की अंतिम दो गेंदों तथा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया.
राशिद स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. यह बीबीएल में पांचवीं हैट्रिक है. हालांकि राशिद 22 रन देकर चार विकेट झटकने के बावजूद अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके जिसे सिक्सर्स से दो विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा.
.@rashidkhan_19 is the first Striker EVER to claim a @BBL hat-trick! 😍 #BlueEnergy #BBL09 pic.twitter.com/AjILTRhB7y
— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) January 8, 2020
टी-20 फॉर्मेट में राशिद खान की यह तीसरी हैट्रिक है. इससे पहले राशिद ने जमैका थलाइवाज के खिलाफ साल 2017 के कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच में हैट्रिक ली थी. टी-20 इंटरनेशनल में भी राशिद खान के नाम हैट्रिक का रिकॉर्ड है.