बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. गुरुवार को 20 साल 350 दिन के राशिद ने तातेंदा ताइबू के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
ताइबू ने 2004 में 20 साल 358 दिन की उम्र में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया था. इस सूची में तीसरे स्थान पर मंसूर अली खान पटौदी हैं, जिन्होंने 21 साल 77 दिन की उम्र में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1962 में भारत की कप्तानी की थी.
It's Rashid Khan's first Test as captain!
He has won the toss and Afghanistan will bat in the one-off Test against Bangladesh in Chattogram.
Follow #BANvAFG live ⬇️ https://t.co/kHXVx32oOc pic.twitter.com/hSF3p6N71s
— ICC (@ICC) September 5, 2019
तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे कम उम्र के कप्तान
वनडे इंटरनेशनल: 19 साल-165 दिन - राशिद खान (अफगानिस्तान) मार्च 2018
टी-20 इंटरनेशनल: 20 साल-224 दिन - टी. फासवाना (बोत्सवाना) मई 2019
टेस्ट: 20 साल-350 दिन - राशिद खान (अफगानिस्तान) सितंबर 2019
अफगानिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, क्योंकि केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देश ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.