scorecardresearch
 

BAN vs AFG: चटगांव टेस्ट में उतरते ही राशिद खान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं.

Advertisement
X
राशिद खान (Twitter)
राशिद खान (Twitter)

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी कर रहे राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. गुरुवार को 20 साल 350 दिन के राशिद ने तातेंदा ताइबू के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

ताइबू ने 2004 में 20 साल 358 दिन की उम्र में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे का नेतृत्व किया था. इस सूची में तीसरे स्थान पर मंसूर अली खान पटौदी हैं, जिन्होंने 21 साल 77 दिन की उम्र में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1962 में भारत की कप्तानी की थी.

तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे कम उम्र के कप्तान

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल: 19 साल-165 दिन - राशिद खान (अफगानिस्तान) मार्च 2018

टी-20 इंटरनेशनल: 20 साल-224 दिन - टी. फासवाना (बोत्सवाना) मई 2019

टेस्ट: 20 साल-350 दिन - राशिद खान (अफगानिस्तान) सितंबर 2019

अफगानिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, क्योंकि केवल शीर्ष नौ पूर्ण सदस्य देश ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement